सोमवार, फ़रवरी 14, 2005

इतनी दूर नहीं है!

इस सेमेस्‍टर की शुरुआत से मैं सोचती रहती हूँ कि मुझे कुछ होटल के कमरे आरक्षित करवाकर रखने चाहिए। मगर अब तक मैं भूलती रही. फिल्‍म देखते हुए मुझे मालूम हुआ कि मुझे फ़ोन बुक लेकर होटल मैडिसन में फ़ोन करना चाहिए. जो भी होटल कोल सेंटर के पास हैं वे या तो बहुत महँगे हैं या उनमें कमरे नहीं मिलते. मुझे अपने पारिवारवालों और दोस्‍तों के लिए कम से कम चार-पाँच कमरे चाहिएँ, तो इसलिए कमरे थोड़े सस्‍ते होने चाहिए. हलाँकि मैं तो होटल का बिल अदा नहीं करूँगी तो भी मैं चाहती हूँ कि सब लोग किराये की शिकायत न करें. बाकी होटल कोल सेंटर से थोड़ा सा दूर है. कोल सेंटर या मेरे अपार्टमेंट से आने में उनको बीस-पच्‍चीस मिनट लगेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि यही ठीक रहेगा क्‍योंकि ऊन दो दिनों में दो-तीन बार गाड़ी चलानी पड़ेगी. मेरी वजह से मेरा परिवारवाले और दोस्‍तों को थोड़ी असुविधा बर्दाश्त करनी पड़ेगी. मगर यही ठीक रहेगा क्‍योंकि वे मुझ से बहुत प्‍यार करते हैं!