मेरी नानी माँ कहा करती थी...
जब मैं टीन-एजर थी, मेरी नानी माँ कहा करती थी कि मैं कभी ठीक से खाना नहीं पका सकूँग। जब भी वह खाना बनाती थी, मैं टी०वी० देखती थी, संगीत सुनती थी या सोती थी। उसके खयाल में मैं बेकार लड़की थी क्योंकि खाना बनाना नहीं चाहती थी। वह कहती थी कि जब मेरी शादी होगी तब शायद मैं और मेरेपति "पोपाईस चिकन" में खाएँगे। मुझे लगता था कि यह मज़ेदार बात थी, इसलिए जवाब देती थी कि "उस समय तक मैं अमीर आदमी से मिली हूँगी। हमसाथ-साथ इतने अमीर हो जाएँगे कि मुझे खाना बनाना नहीं पड़ेगा"। यह सुनकर नानी माँ हँस पड़ती थी। आजकल तो मैं उस से सहमत हूँ क्योंकि मुझेखाना पकाने का शौक हो गया है। मुझे लगता है कि मेरा बनाया खाना बस ठीक-ठाक है। मैं उम्मीद ही कर सकती हूँ कि एक दिन मेरा बनाया हुआ खानानानी माँ के जैसा होगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
<< Home